कोटा.आईआईटी-जेईई और एआई ईईई जैसे बड़े इम्तिहान अगले साल से मर्ज हो जाएंगे, इनके स्थान पर देश में एक समान ‘इंडियन साइंस इंजीनियरिंग इलिजबिलिटी टेस्ट’(आईसीट) होगा। यह कॉमन टेस्ट एक ही दिन मुख्य और एडवांस दो भागों में होगा। तीन-तीन घंटे के ये टेस्ट सुबह 10 से 5 बजे के बीच होंगे।
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.एस जी ढांडे के अनुसार, आईआईटी का अकादमिक ग्रुप इसकी शेष रूपरेखा तय कर रहा है। यह टेस्ट सीबीएसई आयोजित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल इसे 2013 से केंद्र द्वारा वित्तपोषित प्रौद्योगिकी व इंजीनियरिंग संस्थानों में लागू करने पर विचार कर रहा है। इन संस्थानों में सभी 15 आईआईटी, 30 एनआईटी, 4 ट्रिपल आईटी, 5 आईआईएसईआर सहित कुछ डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
ऑब्जेक्टिव पेपर होगा
आईएसईईटी में मुख्य टेस्ट का पैटर्न ऑब्जेक्टिव रहेगा, जिसमें कॉम्प्रिहेंसिव, क्रिटिकल थिंकिंग और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे एडवांस टेस्ट में साइंस के बेसिक विषयों पर आधारित होगा, जिसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता को परखा जाएगा। दोनों टेस्ट के जरिए छात्रों का साइंस व इंजीनियरिंग में स्कॉलिस्टिक लेवल और एप्टीट्यूड परखा जाएगा।
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.एस जी ढांडे के अनुसार, आईआईटी का अकादमिक ग्रुप इसकी शेष रूपरेखा तय कर रहा है। यह टेस्ट सीबीएसई आयोजित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल इसे 2013 से केंद्र द्वारा वित्तपोषित प्रौद्योगिकी व इंजीनियरिंग संस्थानों में लागू करने पर विचार कर रहा है। इन संस्थानों में सभी 15 आईआईटी, 30 एनआईटी, 4 ट्रिपल आईटी, 5 आईआईएसईआर सहित कुछ डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
ऑब्जेक्टिव पेपर होगा
आईएसईईटी में मुख्य टेस्ट का पैटर्न ऑब्जेक्टिव रहेगा, जिसमें कॉम्प्रिहेंसिव, क्रिटिकल थिंकिंग और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे एडवांस टेस्ट में साइंस के बेसिक विषयों पर आधारित होगा, जिसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता को परखा जाएगा। दोनों टेस्ट के जरिए छात्रों का साइंस व इंजीनियरिंग में स्कॉलिस्टिक लेवल और एप्टीट्यूड परखा जाएगा।
exam news, iseet
Government Jobs in IndiaGeneral knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News