Enter your email address for Free Job & Gk News


Enter your primary email address and click on "Subscribe" button below and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL via FeedBurner
Showing posts with label exam news. Show all posts
Showing posts with label exam news. Show all posts

Forthcoming Competitive Exams. 2012

March
● Uttar Bihar Gramin Bank Officers Exam. (March 18)
● Himachal Gramin Bank Officers Scale I &Scale II Exam. (March 18)
● Pragathi Gramin Bank Officer Junior Management Scale I Exam. (March 18)
● M.P. MBA and MCA Courses Entrance Exam. 2012 (March 18)
● Madhya Pradesh Patwari Selection Test, 2012 (March 25 onwards)
● Himachal Gramin Bank Office Assistant Exam. (March 25)
● Madhya Pradesh Agriculture Development Officer (Backlog Post) Selection Test, 2012 (March 25)
April
● CBSE All India Pre-Medical and Pre-Dental (Pre.) Exam., 2012 (April 1)
● SSC Junior Engineer (Civil and Electrical) Exam., 2012 (April 8)
● Chhattisgarh Subedar/Sub-Inspector Cadre/Platoon Commander Pre. Exam., 2011 (April 8)
● Oriental Insurance Co. Ltd. Administrative Officers Exam. (April 8)
● Gurgaon Gramin Bank Office Assistants Exam. (April 8)
● Jharkhand Polytechnic Competitive Exam., 2012 (April 14)
● Bihar Kshetriya Gramin Bank Officer (Scale I, II and III) Exam., 2012 (April 15)
● UPSC National Defence Academy and Naval Academy Exam. (I), 2012 (April 15)
● M. P. Forest Guard Selection Test, 2012 (April 15)
● Gurgaon Gramin Bank Officers Scale-I Exam. (April 15)
● Simultala Residential School Preliminary Exam., 2012 of Class VI (April 15)
● Rajasthan Principles Competitive Exam., 2012 (April 18)
● National Insurance Co. Administrative Officers Recruitment Exam. (April 22) (Online Closing Date: 17 March, 2012)
● Recruitment of Constables (GD) and Rifleman (GD) in CAPFs, 2012 (BSF/CRPF/CISF/SSB/ITBPF/Assam Rifles) (April 22)
● Rajasthan Pre-Teacher Education Test, 2012 (Apri1 22)
● U.P. B.Ed. Joint Entrance Exam., 2012-13 (April 23)
● All India Engineering/Architecture Entrance Exam., 2012 (April 29)
● U.P. Ph.D. Common Eligibility Test (Held by Ram Manohar Lohia Avadh Visvavidyalaya) (April 29) (Closing Date: 20 March, 2012)
● Reserve Bank of India Assistants Recruitments Exam. (April 29) (Online Closing Date: 25 March, 2012)
● RAS and RTS Combined Competitive Exam., 2012 (April-May)
May
● Bihar Para Medical Dental and Para Medical (Intermediate Level) Exam., 2012 (May 5) (Closing Date : 7 April, 2012)
● Madhya Bihar Gramin Bank Office Assistant Exam. (May 6) (Closing Date: 15 March, 2012)
● Madhya Pradesh Civil Judge Category-2 Preliminary Exam., 2012 (May 6) (Online Closing Date: 19 March, 2012)
● Chhattisgarh Public Service Commission State Services Exam., 2011 (May 6)
● Bihar Polytechnic Entrance Exam., 2012 (May 6) (Closing Date : 7 April, 2012)
● U.P. Polytechnic Joint Entrance Exam., 2012 (May 6-8)
● Madhya Bihar Gramin Bank Officers Scale I, II and III Exam. (May 13) (Closing Date: 15 March, 2012)
● C.B.S.E. All India Pre-Medical and Pre-Dental (Main) Exam., 2012 (May 13)
● Common Law Admission Test (CLAT), 2012 (May 13) (Closing Date: 31 March, 2012)
● Chhattisgarh Subedar/Sub-Inspector/Platoon Commander (Main) Exam., 2011 (May 13-14)
● UPSC Civil Services Examination, 2012 (May 20)
● SSC Sub-Inspector in CAPFs and Assistant Sub-inspectors in CISF Exam., 2012 (May 27) (Closing Date : 16 March, 2012)
● State Bank of India Clerical Cadre Exam. (May 27 & June 3) (Online Closing Date: 26 March, 2012)
● Netarhat and Hazaribagh Residential School Entrance Exam., 2012 for Class VI (May 30-31)
June
● UPPCS Combined State/Upper Subordinate Services (Pre.) Exam., 2012 (June 10)
● CSIR UGC NET Exam. (June 17) (Closing Date : 26 March, 2012)
July
● SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam., 2012 (July 1 & 8) (Closing Date: 20 April, 2012)
● Madhya Pradesh Civil Judge Category-2 Main Exam., 2012 (July 8)
● SSC Stenographers Grade ‘C’ & ‘D’ Exam., 2012 (July 29) (Closing Date: 25 May, 2012)
September
● SSC Combined Graduate Level (Tier-II) Exam., 2012 (September 15-16)
October
● SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) for Data Entry Operator, LDC etc. Exam., 2012 (October 21) (Closing Date: 10 August, 2012)
November
● SSC Junior Translators (CSOLS)/Junior Hindi Translator Exam., 2012 (November 18) (Closing Date: 5 October, 2012)
2012
● 11 मार्च – बैंक विषेषज्ञ अधिकारी सम्मिलित लिखित परीक्षा (CWE)
● 18 मार्च – मध्य प्रदेश एम.बी.ए. व एम.सी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा
● 18 मार्च – हिमाचल ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स स्केल-I एवं स्केल-II परीक्षा
● 18 मार्च – उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स परीक्षा
● 18 मार्च – स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया लिपिकीय संवर्ग भर्ती परीक्षा (SC/ST/OBC वर्ग के लिए)
● 18 मार्च – प्रगति ग्रामीण बैंक ऑफिसर जूनियर मैनेजमेंट स्केल-I भर्ती परीक्षा
● 25 मार्च से – मध्य प्रवेश पटवारी चयन परीक्षा–2012
● 25 मार्च – हिमाचल ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायकों की भर्ती परीक्षा
● 25 मार्च – मध्य प्रदेश कृषि विकास अधिकारी के रिक्त बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा–2012
● 1 अप्रैल – सी.बी.एस.ई. अखिल भारतीय प्री-मेडिकल एवं प्री-डेन्टल (प्रा.) परीक्षा–2012
● 8 अप्रैल – छत्तीसगढ़ सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर प्रारम्भिक परीक्षा, 2011
● 8 अप्रैल – ओरिएण्टल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती परीक्षा
● 8 अप्रैल – एस.एस.सी. जूनियर इंजीनियर (सिविल एवं इलेक्ट्रीकल) परीक्षा–2012
● 8 अप्रैल – गुड़गाँव ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायकों की भर्ती परीक्षा
● 14 अप्रैल – झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रतियोगी परीक्षा–2012
● 15 अप्रैल – सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारम्भिक परीक्षा–2012 (कक्षा-6)
● 15 अप्रैल – गुड़गाँव ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा
● 15 अप्रैल – संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I)–2012
● 15 अप्रैल – बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स (स्केल-I, II एवं III) परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 12 मार्च, 2012)
● 15 अप्रैल – मध्य प्रदेश वन संरक्षक पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा–2012
● 18 अप्रैल – राजस्थान प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय एवं समकक्ष पद) प्रतियोगी परीक्षा–2012
● 22 अप्रैल – नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 17 मार्च, 2012)
● 22 अप्रैल – केन्द्रीय पुलिस संगठन काँस्टेबिल (जनरल ड्यूटी) एवं राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) भर्ती
● 22 अप्रैल – राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट–2012
● 23 अप्रैल – उत्तर प्रदेश बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा–2012-13 (अन्तिम तिथि– 10 मार्च, 2012)
● 29 अप्रैल – ऑल इण्डिया इंजीनियरिंग / आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा–2012
● 29 अप्रैल – उत्तर प्रदेश पी-एच.डी. सम्मिलित पात्रता परीक्षा (CET) (डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित) (अन्तिम तिथि– 20 मार्च, 2012)
● 29 अप्रैल – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया सहायकों की भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 25 मार्च, 2012)
● अप्रैल/मई – आर.ए.एस./आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 10 मार्च, 2012)
● 5 मई – बिहार पारा मेडिकल डेन्टल एवं पारा मेडिकल (इण्टरमीडिएट स्तर) परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 7 अप्रैल, 2012)
● 6 मई – बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 7 अप्रैल, 2012)
● 6 मई – मध्य प्रदेश सिविल जज (केटेगरी-2) प्रारम्भिक परीक्षा–2012 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 19 मार्च, 2012)
● 6 मई – छत्तीसगढ़ पी.एस.सी. राज्य सेवा परीक्षा, 2011
● 6 मई – मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा
● 6-8 मई – उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा–2012
● 13 मई – सी.बी.एस.ई. अखिल भारतीय प्री-मेडिकल एवं प्री-डेन्टल (मुख्य) परीक्षा–2012
● 13 मई – कॉमन ला एडमिशन टेस्ट–2012 (अन्तिम तिथि– 31 मार्च, 2012)
● 13 मई – मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स स्केल I, II एवं III परीक्षा
● 13-14 मई – छत्तीसगढ़ सूबेदार उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर मुख्य परीक्षा, 2011
● 20 मई – संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा–2012
● 27 मई – केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबइंस्पेक्टरों एवं सी.आई.एस.एफ. में असिस्टेंट सबइंस्पेक्टरों की भर्ती हेतु अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 16 मार्च, 2012)
● 30-31 मई – नेतरहाट एवं हजारीबाग आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा–2012 (कक्षा-6)
● 27 मई एवं 3 जून – भारतीय स्टेट बैंक लिपिकीय भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 26 मार्च, 2012)
● 10 जून – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा–2012
● 17 जून – सी.एस.आई.आर.–यूजीसी नेट परीक्षा (विज्ञान विषयों में) (अन्तिम तिथि– 10 मार्च, 2012)
● 20 जून – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा–2012
● 1 एवं 8 जुलाई  – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर (चरण–I) परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 20 अप्रैल, 2012)
● 8 जुलाई  – मध्य प्रदेश सिविल जज केटेगरी–2 मुख्य परीक्षा–2012
● 29 जुलाई  – एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर्स ग्रेड “C” एवं “D” परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 25 मई, 2012)
● 15-16 सितम्बर – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर (चरण-II) परीक्षा–2012
● 21 अक्टूबर – एस.एस.सी. संयुक्त हायर सेकण्डरी स्तर (10+2) डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एल.डी.सी. इत्यादि परीक्षा–2012  (अन्तिम तिथि– 10 अगस्त, 2012)
● 18 नवम्बर – एस.एस.सी. जूनियर ट्रांसलेटर्स (CSOLS) / जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा–2012 (अन्तिम तिथि– 5 अक्टूबर, 2012)


Govt. Jobs | Online Job | Rozgar News | Visit us-

Read more »

mdurohtak.ac.in, MDU Rohtak Date Sheet 2012, Maharishi Dayanand University Date Sheet 2012

Download MDU Date Sheet 2012 at www.mdurohtak.ac.in
Maharshi Dayanand University, Rohtak (MDU) Rohtak will release  Date Sheet very soon for various courses of BA, B.Sc. (IT), BCA, MBA, MCA, B.Tech & BE.
All the students who had applied for the exam can view their MDU Rohtak Date Sheet 2012 from the below mentioned link.
More detail about Maharishi Dayanand University Date Sheet 2012 is available online at the main official website at mdurohtak.ac.in. Candidates can get all the details from here.
View this url:
http://www.mdurohtak.ac.in/info/exam_datesheet.html
mdurohtak.ac.in, MDU Rohtak Date Sheet 2012, Maharishi Dayanand University Date Sheet 2012 , Exam News
Govt. Jobs | Online Job | Rozgar News | Visit us-

Read more »

RPSC Job NEws- प्रधानाध्यापकों के 2093 पदों पर भर्ती आवेदन 10 मार्च तक

अजमेर.आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों (माध्यमिक विद्यालय एवं समकक्ष पद) के 2093 पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 10 मार्च 2012 की मध्यरात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 18 अप्रैल 2012 को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा एवं उदयपुर में आयोजित की जाएगी।

आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 28 अप्रैल 2011 को विज्ञप्ति जारी की थी। 19 अगस्त 2011, 9 सितंबर 2011 को अलग-अलग शुद्धि पत्र जारी किए थे। ये सभी व्रिडो कर लिए गए हैं।

आयोग सचिव के अनुसार पूर्व में जिन्होंने आवेदन किए थे। अब दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आयोग 1 जुलाई 2012 से आयु की गणना करेगा।लेकिन जो आवेदक अपने आवेदन वापस लेना चाहते हैं वे 24 फरवरी 2012 तक आयोग को सूचित कर सकते हैं।


आयोग 1 जुलाई 2012 से आयु की गणना करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किए थे वे यदि 1 जुलाई 2011 को आयु सीमा में थे तो उन्हें आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा। इन पदों का पाठच्यक्रम आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
Government Jobs in India
General knowledge of india
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

फरवरी के अंत तक जारी हो जाएगा ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट!

फरवरी के अंत तक जारी हो जाएगा ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट!

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम फरवरी माह के अंत तक जारी करेगा। आयोग युद्ध स्तर पर परिणाम जारी करने की तैयारियां कर रहा है। कई कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से परिणाम में देरी हो रही है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रेड सेकंड के सभी विषयों की करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाएं हैं।

इनकी जांच की जा रही है। जाहिर है इसमें समय लग रहा है। इसके अलावा एक से अधिक आवेदन भरने, आवेदन पत्रों में विषय आदि के करेक्शन, एक अभ्यर्थी का अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा देना आदि भी देरी का कारण हैं।

आयोग सूत्रों के मुताबिक इस बार ग्रेड सेकंड में साक्षात्कार का प्रावधान भी समाप्त हो चुका है। इससे जांच में देरी हो रही है।इसके मद्देनजर परिणाम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार हो रहा है।

दूसरी ओर, आयोग सचिव डॉ. केके पाठक ने परिणाम जारी करने को लेकर प्रदेश भर में फैली अफवाहों को देखते हुए अभ्यर्थियों से कहा है कि आयोग इस माह के अंत तक परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहा है।

Rajasthan Public Service Commission rpsc, RPSC 2nd Grade Result 2011, RPSC 2nd Grade Result 2011-2012, RPSC 2nd Grade Result 2012, RPSC 2nd grade results, RPSC second grade results, rpsc.gov.in, www.rpsc.gov.in

RPSC 2nd Grade Result 2011-2012

Government Jobs in India
General knowledge of india
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

RPSC Exam time Table News -आरपीएससी: परीक्षाओं की तारीख का हो गया एलान

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की तारीखें घोषित कर दी हैं। कुछ परीक्षाएं ऑनलाइन भी आयोजित की जाएंगी। टंकण परीक्षा के लिए आयोग कंप्यूटर की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगा। इसके लिए 200 रुपए का पोस्टल ऑर्डर परीक्षा से पूर्व आयोग को जमा कराना होगा।
आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक परिवीक्षा एवं कारागार कल्याण अधिकारी 25 फरवरी, जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी 25 फरवरी, लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार 26 फरवरी, मोटर वाहन उप निरीक्षक 27-28 फरवरी, व्याख्याता स्कूल शिक्षा माध्यमिक 1 से 3 मार्च तक।


सामान्य ज्ञान की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 11 बजे तक, भौतिक विज्ञान की परीक्षा 1 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, अंग्रेजी की परीक्षा 2 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जीव विज्ञान एवं उर्दू की परीक्षा 2 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक, वाणिज्य की परीक्षा 3 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, गणित की परीक्षा 3 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा 18 अप्रैल को, पीटीआई माध्यमिक शिक्षा विभाग की परीक्षा 19 व 20 अप्रैल को, सहायक कृषि अधिकारी व कृषि अधिकारी कृषि विभाग की परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।


ये परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन


कनिष्ठ लिपिक टंकण परीक्षा (कम्प्यूटर पर) शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग 17-18 मार्च को, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के प्रोग्रामर की परीक्षा 24 मार्च को, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा 25 मार्च को, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य जनरल मेडिसिन, सहायक आचार्य निश्चेतन, सहायक आचार्य पैथोलॉजी, सहायक आचार्य, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी (प्रसूति एवं स्त्री रोग) तथा सहायक आचार्य डेंटिस्ट्री (जनरल) की परीक्षा 28 मार्च को, वरिष्ठ प्रदर्शक फिजियोलॉजी, बायो कैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन की परीक्षा 31 मार्च को आयोजित होंगी।

आयोग सचिव के मुताबिक प्रवेश पत्र परीक्षा से एक हफ्ते पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अलग से डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के साथ कोई अतिरिक्त फोटोयुक्त परिचय पत्र भी आवश्यक रूप से साथ लाना जरूरी है।

व्याख्याता साक्षात्कार 12 मार्च से

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों के व्याख्याताओं के चयन के लिए साक्षात्कार की तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक व्याख्याता संगीत (कंठ) के साक्षात्कार 12 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से लिए जाएंगे। व्याख्याता मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) के साक्षात्कार 13 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता व्यवसायिक प्रशासन (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के साक्षात्कार 14 मार्च से 16 मार्च, 19 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तथा 20 मार्च को सुबह 9 बजे से लिए जाएंगे।


इसी प्रकार व्याख्याता भू-गर्भ शास्त्र (जियोलॉजी) के साक्षात्कार 21 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता गृह विज्ञान (बाल विकास) के साक्षात्कार 22 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता गृह विज्ञान (क्लोथिंग टैक्सटाइल) के इंटरव्यू सुबह 9 बजे से, व्याख्याता गृह विज्ञान (होम मैनेजमेंट) के साक्षात्कार 23 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता गृह विज्ञान (शिक्षा विस्तार) के साक्षात्कार 26 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता (फूड न्यूट्रीशन) के साक्षात्कार 27 मार्च को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता पुस्तकालय विज्ञान के साक्षात्कार 28 मार्च को सुबह 9 बजे से, व्याख्याता दर्शन शास्त्र (फिलोसॉफी) के साक्षात्कार 28 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे से, व्याख्याता गणित के साक्षात्कार 29 मार्च, 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से लिए जाएंगे।

अंग्रेजी व्याख्याता के इंटरव्यू 28-29 को

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के व्याख्याता अंग्रेजी के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक 28 फरवरी को सुबह 9 से और दोपहर डेढ़ बजे से तथा 29 फरवरी को सुबह 9 बजे से इंटरव्यू लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं वे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार की तिथि एवं समय से पूर्व प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। बुलावा पत्र डाक से प्राप्त नहीं हुआ हो तो अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
Government Jobs in India
General knowledge of india
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Exam News - बोर्ड परीक्षाओं में अब एक ही पेपर होगा


उदयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा पद्धति में परिवर्तन करते हुए द्वितीय प्रश्न पत्र के कंसेप्ट को समाप्त कर दिया है। बोर्ड विद्यार्थियों को अब एक विषय के लिए एक ही पर्चा हल करना होगा। इसके चलते अब 10वीं कक्षा में 9 के स्थान पर 6 तथा 12वीं बोर्ड में 8 के स्थान पर 5 पेपर ही देने होंगे।इसके अलावा अब दो-दो पारियों में परीक्षा नहीं होगी और इसका समय सुबह 8 से 11.15 बजे रहेगा।

पेपर मिक्सिंग और परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी न हो इसके चलते अब परीक्षा के तुरंत बाद संग्रहण केंद्र से उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर रवाना करनी होंगी। माध्यमिक शिक्षा के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह परिवर्तन किए गए हैं।

क्या होगा फायदा :

एक प्रश्न पत्र होने से विद्यार्थियों को अलग-अलग तैयारी से मुक्ति मिलेगी।


विभाग को भी एक ही विषय के लिए दो अलग-अलग पारियां नहीं करनी पड़ेंगी। परीक्षा संचालन करवाने वाली कमेटी को भी पूरे माह तक ड्यूटियां नहीं देनी होंगी। बताया गया कि पूर्व में इस प्रक्रिया को कक्षा 9 और 11 में संचालित किया गया था। उसकी सफलता के बाद पहली बार बोर्ड कक्षाओं में भी इसे अपनाया गया है।

प्राइम इन्फो..

4762 : केंद्र बनाए गए राज्य में

155 : केंद्र बनाए गए उदयपुर में

106 : केंद्रों के प्रश्न पत्र रहेंगे थाने पर

47 : केंद्रों के प्रश्न पत्र रहेंगे चौकी पर

2 : केंद्रों के प्रश्न पत्र केंद्रों पर ही रहेंगे

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Job News - थर्ड ग्रेड टीचर के योग्य नहीं है एनटीटी कोर्स धारी : हाईकोर्ट

जयपुर.हाईकोर्ट ने एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) धारकों को बीएसटीसी कोर्स के समकक्ष नहीं मानते हुए थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2008 में एनटीटी धारकों को शामिल नहीं करने को सही करार दिया है।

कोर्ट ने कहा कि प्रार्थी अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड टीचर की योग्यता नहीं रखते। न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह आदेश अभिलाषा व आठ अन्य की याचिकाओं पर दिया। कोर्ट ने सरकार को कहा कि यदि एनटीटी धारकों को ब्रिज कोर्स कराकर बीएसटीसी के समकक्ष मानने की नीति हो तो प्रार्थी सरकार को प्रतिवेदन दें।

सरकार प्रतिवेदन का दो महीने में सहानुभूति पूर्वक निपटारा करे। याचिकाओं में कहा कि आरपीएससी ने थर्ड ग्रेड भर्ती में उन्हें योग्य नहीं माना है, जबकि उनकी पढ़ाई भी बीएसटीसी कोर्स के समान ही है। जवाब में आरपीएससी ने कहा-एनसीटीई नियमों के अनुसार एनटीटी धारक नर्सरी को पढ़ाने के योग्य हैं व उन्हें थर्ड ग्रेड टीचर पद योग्य नहीं माना जा सकता।

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Exam News - अगले साल से जेईई की जगह लेगा ‘आईसीट’

कोटा.आईआईटी-जेईई और एआई ईईई जैसे बड़े इम्तिहान अगले साल से मर्ज हो जाएंगे, इनके स्थान पर देश में एक समान ‘इंडियन साइंस इंजीनियरिंग इलिजबिलिटी टेस्ट’(आईसीट) होगा। यह कॉमन टेस्ट एक ही दिन मुख्य और एडवांस दो भागों में होगा। तीन-तीन घंटे के ये टेस्ट सुबह 10 से 5 बजे के बीच होंगे।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.एस जी ढांडे के अनुसार, आईआईटी का अकादमिक ग्रुप इसकी शेष रूपरेखा तय कर रहा है। यह टेस्ट सीबीएसई आयोजित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल इसे 2013 से केंद्र द्वारा वित्तपोषित प्रौद्योगिकी व इंजीनियरिंग संस्थानों में लागू करने पर विचार कर रहा है। इन संस्थानों में सभी 15 आईआईटी, 30 एनआईटी, 4 ट्रिपल आईटी, 5 आईआईएसईआर सहित कुछ डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

ऑब्जेक्टिव पेपर होगा

आईएसईईटी में मुख्य टेस्ट का पैटर्न ऑब्जेक्टिव रहेगा, जिसमें कॉम्प्रिहेंसिव, क्रिटिकल थिंकिंग और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे एडवांस टेस्ट में साइंस के बेसिक विषयों पर आधारित होगा, जिसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता को परखा जाएगा। दोनों टेस्ट के जरिए छात्रों का साइंस व इंजीनियरिंग में स्कॉलिस्टिक लेवल और एप्टीट्यूड परखा जाएगा।
exam news, iseet
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Exam News - सहायक कार्मिकों के लिए नहीं होगी परीक्षा

सहायक कार्मिकों के लिए नहीं होगी परीक्षा
 
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में रिक्त सहायक कर्मचारियों के 22 पदों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। इस पद के अभ्यर्थियों का सीधे ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ ने बताया कि सहायक कर्मचारियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई हैं। ऎसे पदों के लिए कहीं भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होता हैं।

योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन बोर्ड गठित करेगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। यह बोर्ड सीधे ही अभ्यर्थियों के साक्षात्कार करेगा। साक्षात्कार में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए विवि प्रशासन ने अभी तिथि तय नहीं की हैं। फिलहाल, सहायक कर्मचारियों और एलडीसी के पदों के लिए आए अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही हैं। स्क्रूटनी में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जाएंगे। विवि में एलडीसी के 35 पदों के विरूद्ध दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं।

Read more »

Job Nens- शिक्षाकर्मियों को नियमित करने के बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है।

जयपुर.मंत्रिमंडलीय उपसमिति की मंगलवार को हुई बैठक में विद्यार्थी मित्रों सहित अन्य शिक्षाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने का मामला मुख्यमंत्री को सिफारिश के साथ भेजने का फैसला किया
गया। अलबत्ता इन पदों पर काम करने वाले शिक्षाकर्मियों को नियमित करने के बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है।

शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार मौजूद थे। बैठक में पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी, लोक जुंबिश कर्मी, मदरसा पैराटीचर, शिक्षा सहयोगी, अतिरिक्त शिक्षा सहयोगी, महिला पैराटीचर, उर्दू शिक्षा कर्मी और डीपीईपी शिक्षा कर्मी को नियमित करने और मानदेय बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा होनी थी।


बैठक के बाद शिक्षा मंत्री शर्मा ने बताया कि मानदेय बढ़ाने और मेडिकल खर्च की राशि बढ़ाने का मामला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये शिक्षाकर्मी नियमित करने के लिए जरूरी अर्हताओं को पूरा नहीं करते।

विद्यार्थी मित्रों को छोड़कर अन्य के लिए आरटीई के प्रावधानों के अनुसार न्यूनतम योग्यता सीनियर सैकंडरी और एसटीसी होना जरूरी है और इसके बाद ही टेट की परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं। टेट की परीक्षा पास करने के बाद ही नियमित होने की प्रक्रिया हो सकती है। शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मियों के साथ नरेगा सहित अन्य कई संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने के मामले भी हैं, इसी कारण इनके निर्धारण का मामला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है।

उधर, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में लिए फैसले का विरोध किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत नियमित नहीं करने का शिक्षा मंत्री का बयान सर्वथा गलत है। उन्होंने कहा कि गत बार भी इन्हें प्रबोधक बनाकर नियमित किया गया था। मानदेय बढ़ाने का मामला पहले से तय था। उन्होंने चेतावनी दी कि इन मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान आंदोलन किया जाएगा।
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

RPSC Exma Info प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 1 मार्च से

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा 2011 की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। आयोग ने सोमवार को विभिन्न विषयों के लिए होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक 1 मार्च सुबह 10 से 11.30 बजे तक सामान्य ज्ञान और दोपहर 2 से 5 बजे तक भौतिक व रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी। 2 मार्च सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 5 बजे तक जीव विज्ञान व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 3 मार्च सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक वाणिज्य व दोपहर 2 से 5 बजे तक गणित की परीक्षा होगी। सभी पदों के लिए सामान्य ज्ञान की एक ही परीक्षा होगी।
अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विषयों की सूचना वेबसाइट पर डाल दी गई है। वे आवेदन-पत्र क्रमांक अनुसार देख सकते हैं। यदि कोई विसंगति हो तो 20 फरवरी तक आयोग में व्यक्तिगत रूप से आवेदन दे सकेंगे। इनके प्रवेश-पत्र परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

Read more »

जिला परिषद के जरिए होगी ग्रेड थर्ड की शिक्षक भर्ती

सीकर.41 हजार पदों के लिए होने वाली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती जिला परिषद के माध्यम से ही होगी। परिषदें ही अपने-अपने जिले में खाली पदों के हिसाब से रिक्तियां निकालेगी और परीक्षा आयोजित करवाएगी।

यह परीक्षाएं इस साल करवाकर अगले शिक्षा सत्र से पहले हर स्कूल को नए शिक्षक मिल जाएंगे। शनिवार को पंचायतराज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने खंडेला में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, जिला परिषदों के जरिए ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां चल रही है।

इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सभी जिलों में खाली पदों की सूचना भी तैयार कर ली गई है। अगले महीने तक विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। 1998 की शिक्षक भर्ती प्रकरण में नियुक्ति से वंचित शिक्षकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों की पालना की जाएगी। इस बारे में दिखवाया जा रहा है।

डेपुटेशन पर रोक के बावजूद प्रतिनियुक्तियां रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभागों में नए कर्मचारी लगाए जा रहे हैं, जल्द ही प्रतिनियुक्तियों वाले कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला परिषदों को पांच विभाग दिए गए हैं, इन्हें संभाल रहे हैं। यह संभलने के बाद और विभाग भी लिए जाएंगे।
Source: Bhaskar News   |   Last Updated 05:24(12/02/12)
 

Read more »

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

AICTE Job vacancy, AIEEE Job vacancy, AIEEE 2010, AIEEE 2011, AIPMT Job vacancy, Anna University Job vacancy, Application Form, Art Craft, Job vacancy, Assistant Professor Job vacancy, B. Ed, El. Ed , Career Guidance, CAT, CBSE News and Updates, CET, Computer Science Job vacancy, CTET, CTET 2011, Dance Job vacancy, Datesheet, DCE Job vacancy, Delhi University Job vacancy, DSSSB Job vacancy, DTU Job vacancy, DU, ED, Engineering Entrance Job vacancy, Entrance Exams, Exam Alerts, Fellowship Programmes, GATE Job vacancy, Haryana Board, HC Job vacancy, Home Science Job vacancy, HRD Job vacancy, ICSE Job vacancy, ICSE & ISC Board, IGNOU Job vacancy, IIM Job vacancy, IIT, IIT JEE, Indian Institute, IT, JEE, JEE 2010, JRF, Kapil Sibal, Kurukshetra University, KVPY, KVS Job vacancy

Popular Posts