Enter your email address for Free Job & Gk News


Enter your primary email address and click on "Subscribe" button below and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL via FeedBurner

RAS Syllabus/ New RAS Exam pattern approved by Rajasthan GovtRajasthan Govt. today approve the new pattern for upcoming RAS(Rajasthan Administrative Services) and allied service Examination. As per new pattern now RAS Exam will have Four papers in RAS Pre examination while approx. 12.5% Marks of Interview will be added in RAS Examination. Decision was taken today in a meeting held under Rajasthan CM Ashok Gehlot as per Media report. Earlier on June 30, 2011 we reported that Rajasthan Govt. is all set to bring new exam pattern in RAS Examination when under a Press Release by Department of Personnel, Government of Rajasthan ask suggestion regarding RAS New Pattern. आरएएस प्री परीक्षा में अब एक ही पेपर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा में अब 200 अंकों का एक ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होगा। पहले दो पेपर होते थे। यह निर्णय 2013 से आयोजित होने वाली परीक्षा से लागू होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती), नियम 1999 में संशोधन पर सहमति दे दी है। प्रारंभिक परीक्षा में भारत और राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे। पहले इसमें एक सामान्य ज्ञान और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर होता था। इस परीक्षा के अंक चयन के लिए कुल अंकों में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही कुल रिक्तियों के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर भी मिलेगा। मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के चार प्रश्न पत्र होंगे। इसमें तीन प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के और चौथा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषागत ज्ञान का होगा। पहले आठ पेपर होते थे। इनमें दो पेपर सामान्य ज्ञान के, एक-एक हिंदी व अंग्रेजी का तथा दो ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो-दो पेपर होते थे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। पहले 150 अंको का होता था। उसमें पूरे अंक जुड़ते थे, अब 12.50 प्रतिशत अंक ही जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जा रहा है। राज्य सरकार उस बदलाव का भी अध्ययन कर 2013 से लागू होने वाली व्यवस्था में शामिल कर सकती है। RAS Syllabus, new RAS Syllabus, RAS exmat RAS Syllabus, RAS

Rajasthan Govt. today approve the new pattern for upcoming RAS(Rajasthan Administrative Services) and allied service Examination. As per new pattern now RAS Exam will have Four papers in RAS Pre examination while approx. 12.5% Marks of Interview will be added in RAS Examination. Decision was taken today in a meeting held under Rajasthan CM Ashok Gehlot as per Media report. Earlier on June 30, 2011 we reported that Rajasthan Govt. is all set to bring new exam pattern in RAS Examination when under a Press Release by Department of Personnel, Government of Rajasthan ask suggestion regarding RAS New Pattern.
 
आरएएस प्री परीक्षा में अब एक ही पेपर
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा में अब 200 अंकों का एक ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होगा। पहले दो पेपर होते थे। यह निर्णय 2013 से आयोजित होने वाली परीक्षा से लागू होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती), नियम 1999 में संशोधन पर सहमति दे दी है।

प्रारंभिक परीक्षा में भारत और राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे। पहले इसमें एक सामान्य ज्ञान और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर होता था। इस परीक्षा के अंक चयन के लिए कुल अंकों में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही कुल रिक्तियों के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर भी मिलेगा।


मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के चार प्रश्न पत्र होंगे। इसमें तीन प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के और चौथा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषागत ज्ञान का होगा। पहले आठ पेपर होते थे। इनमें दो पेपर सामान्य ज्ञान के, एक-एक हिंदी व अंग्रेजी का तथा दो ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो-दो पेपर होते थे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

पहले 150 अंको का होता था। उसमें पूरे अंक जुड़ते थे, अब 12.50 प्रतिशत अंक ही जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जा रहा है। राज्य सरकार उस बदलाव का भी अध्ययन कर 2013 से लागू होने वाली व्यवस्था में शामिल कर सकती है।
RAS Syllabus, new RAS Syllabus, RAS exmat RAS Syllabus, RAS
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Abour CTET

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकपद पर नियुक्ति की अनिवार्य योग्यता हासिल करने के लिए आयोजित होने वाली अगली सीटेट परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2012 को होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन 25 नवम्बर तक किया जा सकता है।

गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए व्यक्ति की पात्रता तभी सुनिश्चित होगी, जब उसने शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट में सफलता हासिल की हो। राज्य अपने स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन करते हैं, जबकि केंद्रीय विद्यालयों के लिए सीटेट का आयोजन होता है। साथ ही नवोदय विद्यालयों और तिब्बती विद्यालयों के लिए भी यह परीक्षा अनिवार्य है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से संचालित विद्यालयों में भी इस परीक्षा का महत्व है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पिछली बार आयोजित हुई परीक्षा में देशभर में सात लाख नब्बे हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा का पैटर्न
सीटेट परीक्षा ऑब्जेक्टिव और बहु विकल्प प्रश्नों के आधार पर आयोजित होगी। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होगा, जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं। वहीं दूसरा पेपर कक्षा छह से आठ तक के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए होगा। खास बात है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किग का प्रावधान नहीं है, इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इसका सिलेबस सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। प्रत्येक पेपर डेढ़ घंटे का होगा और प्रत्येक पेपर में प्रश्नों की संभावित संख्या 150 होगी।

कैसे करें तैयारी?
परीक्षा में सीनियर सैकेंडरी स्तर तक का पाठ्यक्रम शामिल रहता है, ऎसे में इन कक्षाओं की पुस्तकों का गहन अध्ययन करना चाहिए। हिन्दी, अंग्रेजी और गणित का अध्ययन विशेष रूप से करें। चूंकि परीक्षा में 150 मिनट में 150 सवालों के जवाब देने होते हैं, ऎसे में "स्पीड एंड एक्यूरेसी" का सिद्धांत अपनाना जरूरी है। नेगेटिव माकिंग का प्रावधान नहीं होने से हर सवाल का जवाब दिया जा सकता है।

कम समय में ओएमआर शीट भरने की प्रैक्टिस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। गणित के सवाल हल करने में शॉर्ट कट विधि अपनानी चाहिए, ताकि आप कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकें। ऎसा करके ही आप परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में शिक्षा मनोविज्ञान के भी प्रश्न शामिल रहते हैं, ऎसे में इस विषय का भी अध्ययन करना जरूरी है।
वाणिज्य स्नातकों को भी इस परीक्षा में बैठने की अनुमति है, इसलिए वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र और बुलेटिन का बैंक से विक्रय- 25 नवम्बर तक
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन - 25 नवम्बर तक
कार्यालय में आवेदन पत्र पहुंचाने की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर
परीक्षा तिथि- 29 जनवरी 2012

Read more »

Kurukshetra University Recruitment 2012 for Non-Teaching Posts

Applications for the following posts are invited on the prescribed application form obtainable alongwith prescribed qualifications and instructions from the Manager, Printing & Publications, Kurukshetra University, Kurukshetra :

Budgeted Posts

1. Clerk (Post-Code-B-01)
  • Number of vacancies : 26(Gen-14, PH(Gen)-1 SC-3, SC(ESM)-2, BCA(ESM)-1, BCB-4, BCB(ESM)- 1) 
  • Pay Band Rs. 5200-20200 + Grade Pay Rs. 1900 + SP Rs. 40/-

2. Store-Keeper (University Health Centre) ( Post Code-B-02)
  • Number of vacancies : 1(Gen) 
  • Pay Band  Rs. 9300-34800 + Grade Pay Rs. 3200/-
  
3. Technical Assistant(Environment Studies) ( Post Code-B-03)
  • Number of vacancies : 1(Gen) 
  • Pay Band  Rs. 9300-34800+ Grade Pay Rs. 3200/-

4. Lab Technician Grade-I (Environment Studies) ( Post Code-B-04)
  • Number of vacancies : 2(Gen) 
  • Pay Band  Rs. 9300-34800 + Grade Pay Rs. 3200/-     

5. Examination Record Supervisor (Post Code-B-05)
  • Number of vacancies : 1(Gen)
  • Pay Band  Rs. 9300-34800 + Grade Pay Rs. 3200/-     

6. Lab Technician (University Health Centre) (Post Code-B-06)
  • Number of vacancies : 1(Gen) 
  • Pay Band Rs. 5200-20200 + Grade Pay Rs. 2400/-    

7. Library Cleaner (Post Code-B-07)
  • Number of vacancies : 11 (Gen-6, SC-1, BCB-1, ESM(G)-1, ESM(SC)-1,ESM(BCA)-1)  
  • Pay Band Rs. 4440-7440 + Grade pay Rs. 1300/-    

8. Peon (Post Code-B-08)
  • Number of vacancies : 34 (Gen-17, (SC-05 + 1(Backlog)), BCA-4, BCB-3, ESM(G)-1, ESM(SC)-1, ESM(BCA)-1, ESM(BCB)-1 
  • Pay Band Rs. 4440-7440 + Grade pay Rs. 1300/- + Rs. 30SP     

9. Helper (Post Code-B-09)
  • Number of vacancies : 8 (Gen-1, BCA-2(Backlog), BCB-1,ESM(G)-1(Backlog), ESM(BCA)-1+1(Backlog), ESM(BCB)-1(Backlog) 
  • Pay Band Rs. 4440-7440 + Grade pay ` 1300/- + Rs. 30/- SP

Posts Under Self-Financing Scheme

1. Clerk ( Post Code-SFS-10)
  • Number of vacancies : 3(Gen-2, SC-1,)
  • Pay Band Rs. 5200-20200 + Grade Pay Rs. 1900 + SP Rs. 40/-
    
2. Technical Assistant (Computer) (Post Code:SFS-11)
  • Number of vacancies : 2(Gen) 
  • Pay Band Rs. 9300-34800+ Grade Pay Rs. 3200/-
    
3. Peon (Post Code SFS-12)
  • Number of vacancies : 16 (Gen-9, SC-3, BCA-2, BCB-1, ESM(G)-1) 
  • Pay Band Rs. 4440-7440 + Grade pay Rs. 1300/-+ Rs. 30/-SP

Application form should reach Post Box No. 20, University Post Office, Kurukshetra University, Kurukshetra latest by 20.01.2012.

For complete advertisement visit : http://kuk.ac.in/userfiles/file/jobs/advt%205.pdfGovernment Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

ISRO VSSC Scientist - Engineer - SC jobs Jan-2012

Goveernmrt of india
Depaertment of Space
indian Space Reesearch Orhaniation .(ISRO) 
Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) Thiruvanthapuram  
  Online Applicatiom are in invited for the followinge posts in VSSC;
Scientist\ Engineer-SC;   06 posts in various disciplines, pay Scale : Rs. 15600-39100 + Grade  Pay Rs. 5400/-
How to Apply  : Interested candidates may apply online from 02/01/2012 to 16/01/2012.  After applying online, please take a printout of the application and send it on  or before 23/01/2012.
Please visit http://www.vssc.gov.in:8080/RMT267/rmt267. htm for more information and link to apply Online.
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

LDC / Typist Recruitment In Government of Puducherry 2012

Goverenment of Pondicherry invites applications from persons ofIndian Nationality for recruitment of LDC , typist & storekeeper. Detailsrelated to this advertisement is given below.
Recruitment Details :
1] Post Name : LowerDivision Clerk
Vacancies – 400 Posts
Scale of  Pay: Rs 5200_20200 + GP Rs 1900 pm/-
Age Limit : 18-32 years
2] Post Name : StoreKeeper Grade:III
Vacancies – 115 Posts
Scale of Pay: Rs 5200_20200 + GP Rs 1900 pm/-
Age Limit : 18-32 years
3] Post Name : JuniorClerk
Vacancies – 28 Posts
Scale of Pay: Rs 5200_20200 + GP Rs 1900 pm
Age Limit : 18-32 years
4] Post Name : Typist
Vacancies – 24 Posts
Scale of  Pay: Rs 5200_20200 + GP Rs 1900 pm/-
Age Limit : 18-32 years
More Information On Pondicherry GovtJobs Click Here
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge Quiz 2012 (General Knowledge 20)

1. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की।

- इब्नबतूता

2. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स (तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है।

- ह्वेनसांग

3. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था।

- मैग्स्थनीज

4. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था।

- भारतेंदु हरिश्चंद्र

5. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है।

- एयर चीफ मार्शल

6. नौ सेना प्रमुख कहलाता है।

- एडमिरल

7. थल सेना प्रमुख कहलाता है।

- जनरल

8. अमेरिका में दासता प्रथा को समाप्त करने वाले राष्टपति थे।

- अब्राहम लिंकन

9. मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान है।

- वाइकिंग -

10. जावा का पुराना नाम क्या है।

- सुवर्ण द्वीप

11. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है।

- सिलोन

12. उत्तरांचल का पुराना नाम है।

- उत्तराखंड

13. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है।

- रोम

14. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है।

- मूसी नदी

15. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है।

- अजमेर

16. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है।

- क्षिप्रा

17. हवा वाला शहर कहलाता है।

- शिकागो

18. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है।

- रावी नदी

19. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है।

- 1 जनवरी को

20. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है।

- 1 मई

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge Quiz 2012 (General Knowledge 19)

1.केंद्रीय कृषी मंत्री कौन है?

- शरद पवार

2.आईसीसी वन-डे रैंकिग में भारत का कौनसा स्थान है?

- दूसरा

3.वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर किस महिला क्रिकेटर का है?

- बेलिंडा क्लार्क (229)

4.वन-डे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर किस टीम का है?

- श्रीलंका (443)

5.भारतीय विदेश मंत्री कौन है?

- एसएम कृष्णा

6.भारतीय मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

- टी. श्रीनिवासन

7.भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली का विश्व में कौनसा स्थान है?

- तीसरा

8.दैनिक भास्कर के कितने संस्करण प्रकाशित होते है?

- 64 संस्करण

9.दैनिक भास्कर कितने राज्यों में प्रकाशित होता है?

- 13

10. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

- 1 दिसंबर

11.विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?

- 3 दिसंबर

12.केंद्रीय रेल मंत्री कौन है?

- दिनेश त्रिवेदी

13. मणिपुर की राजाधानी कौनसी है?

- इंफाल

14.लोकसभा की प्रतिपक्ष नेता का नाम क्या है?

- सुषमा स्वराज

सौ दैनिक भास्‍कर

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge Quiz 2012

1. निकोलस सरकोजी कौन है।

- फ्रांस के राष्ट्रपति

2. हाल ही में भारत ने तीस्ता और फेनी नदियों के पानी के बंटवारे हेतु किस देश के साथ समझोता हुआ।

- बांग्लादेश

3. आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था किस पर आधारित थी।

- व्यवसाय पर

4. दिल्ली सल्तनत के किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया।

- तुगलक वंश

5. किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया।

- 1989 में

6. हाउस ऑफ द पीपल को लोकसभा का नाम किस वर्ष दिया गया।

- 1954 में

7. ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था।

- लॉर्ड कैनिंग

8. हरिश्चंद्र श्रेणी, सतमाला पहाड़ियां तथा बालाघाट श्रेणी किस राज्य में है।

- महाराष्ट्र

9. वायुमंडल में किस तत्व के कणों के कारण चांदी कुछ अवधि के बाद काली हो जाती है।

- सल्फर

10. मंत्रीमंडल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है।

- लोकसभा के प्रति

11. वर्ष 2010 के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का लॉरियस पुरस्कार किसे दिया गया।

- राफेल नडाल

12. किस अनुच्छेद के तहत विधानसभा को परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की अनुमति है।

- अनुच्छेद 169

13. किसे वर्ष 2011 के लिए प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

- जॉन विलार्ड मिलनॉर

14. अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का मुख्यालय कहां स्थित है।

- लियोन (फ्रांस)

15. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का मुख्यालय कहां है।

- ब्रुसेल्स (बेल्जियम)

16. आसियान का मुख्यालय स्थित है।

- जकार्ता (इंडोनेसिया)

17. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन(आईएलओ) का मुख्यालय कहां पर है।

- जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

18. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय है।

- नैरोबी (केन्या)

19. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र स्थित है।

- न्यूयार्क

20. विश्व व्यापार संगठन कहां पर स्थित है।

- जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

सौ भास्‍कर
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge Quiz 2012

1. सर्वाधिक आरक्षण सीमा किस राज्य में है।

- तमिलनाडु में (69)

2. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई।

- चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)

3. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है।

- आंध्रप्रदेश

4. आपातकाल का वर्णन किस अनुच्छेद में है।

- अनुच्छेद 356

5. सर्वाधिक आपातकाल किस राज्य में लगाया गया।

- पंजाब

6.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन हैं?

- राहुल द्रवीड़

7.दुनिया के चौथे धनी व्यक्ति कौन है?

- बरनार्ड अरनाल्ट

8.खींवासर के भाजपा विधायक कौन है?

- हनुमान बेनिवाल

9.राजस्थान विवि की छात्र संघ अध्यक्ष कौन है?

- प्रभा चौधरी

10. रायपुर का प्रधान पुस्तक लेखक कौन है?

- कुलदीप एम शर्मा

11.पंचपदरा में सुदर्शन शक्ति में कितने सैनिकों ने भाग लिया ?

- 60 हजार सैनिक

12. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर कौन है?

- सुबीर गोकर्ण

13. भागवत संप्रदाय के संस्थापक हैं।

- वासुदेव

14. 17 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?

- डरबन

15. फेसबुक ने हाल ही में किसे 65 लाख का पैकेज ऑफर किया है?

- रोहतक के अंकुर को

16.भारत में पाक के उच्चयुक्त कौन है?

- सलमान बशीर

17. अकबर का मकबरा किसने बनवाया था।

- जहांगीर ने सिकंदरा में

18. बाबर का भारत में अंतिम युद्ध कौनसा था।

- घाघरा का युद्ध (1529)

19. बेसर शैली है।

- नागर व द्रविड़ शैली का मिश्रण

20. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था।

- मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge Quiz 2012

1. स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किसने किया था।

- सैयद हैदर रजा ने

2. किस राज्य ने संस्कृत को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया है।

- उत्तराखंड

3. केंद्रीय बजट 2011-12 के अनुसार 2011-12 के लिए जीडीपी के प्रतिशत के रूप में कितने राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है।

- 4.6 प्रतिशत

4. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है।

- अरुणाचल प्रदेश

5. चंदन के पेड़ को क्या माना जाता है।

- आंशिक मूल परजीवी

6. ए सूटेबल ब्वॉय पुस्तक के लेखक कौन है।

- विक्रम सेठ

7. बुला चौधरी किस खेल से संबंधित है।

- तैराकी

8. भारतीय संसद के कामकाज में प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय क्या कहलाता है।

- शून्यकाल

9. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है।

- सेवा क्षेत्र

10. किसने बंगाल विभाग (1905) के विरोध में आंदोलन का नेतृत्व किया।

- सुरेंद्रनाथ बनर्जी

11. किस राज्य में जैतपुर नयूक्यिर पावट प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है।

- महाराष्ट्र

12. पहला गुप्त शासक कौन था जिसने सिक्के जारी किए।

- चंद्रगुप्त प्रथम

13. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था।

- फिरोज तुगलक

14. गार्डन ऑफ स्पाइसेज कहा जाने वाला राज्य है।

- केरल

15. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है।

- प्रधानमंत्री

16. सूक्ष्म वित्त की ब्याज दरों के विनियमन हेतु किस राज्य ने विधेयक पारित किया है।

- आंध्रप्रदेश

17. आई एन एस अरिहंत क्या है।

- नाभिकीय पनडुब्बी

18. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों की सामान्य दिशा क्या होती है।

- उत्तर से पश्चिम

19. 57वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वोत्तम फिल्म का नर्गिस दत्त पुरस्कार किसे दिया गया।

- दिल्ली-6

20. क्रय शक्ति की दृष्टि से कौनसा देश विश्व में पहले स्थान पर है।

- संयुक्त राज्य अमेरिका

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

AICTE Job vacancy, AIEEE Job vacancy, AIEEE 2010, AIEEE 2011, AIPMT Job vacancy, Anna University Job vacancy, Application Form, Art Craft, Job vacancy, Assistant Professor Job vacancy, B. Ed, El. Ed , Career Guidance, CAT, CBSE News and Updates, CET, Computer Science Job vacancy, CTET, CTET 2011, Dance Job vacancy, Datesheet, DCE Job vacancy, Delhi University Job vacancy, DSSSB Job vacancy, DTU Job vacancy, DU, ED, Engineering Entrance Job vacancy, Entrance Exams, Exam Alerts, Fellowship Programmes, GATE Job vacancy, Haryana Board, HC Job vacancy, Home Science Job vacancy, HRD Job vacancy, ICSE Job vacancy, ICSE & ISC Board, IGNOU Job vacancy, IIM Job vacancy, IIT, IIT JEE, Indian Institute, IT, JEE, JEE 2010, JRF, Kapil Sibal, Kurukshetra University, KVPY, KVS Job vacancy

Popular Posts